Smart Roof Solar

Why Go Solar: A Complete Guide to Solar Power for Homes and Industries

Why Go Solar: A Complete Guide to Solar Power for Homes and Industries

 

सौर उर्जा क्यों के पिछले अंक मे हमने सौर उर्जा के उपयोग से प्रदूशण नियंत्रण एवं स्वच्छ वातावरण के विशय मे चर्चा की थी । आइए इस बार हम सौर उर्जा से होने वाली बचत के विशय मे कुछ तथ्यों पर दृश्टि डालते हैं ।

 

सौर उर्जा के प्रयोग से हमे स्वच्छ ईंधन तो मिलता ही है, बिजली पर होने वाले व्यय मे भी कमी आती है ।

 

– बडी खुषी की बात है कि सरकार के सौर उर्जा को बढावा देने के कार्यक्रम के अंतर्गत अब से कुछ वर्श पूर्व जहां सौर उर्जा के सथापन्न (Solar installation ) पर लगभग दो लाख रू. प्रति किलो वाट का खर्च आता था अब वह घट कर 80000 से 90000 रू प्रति किलो वाट हो गया है ा

 

-विद्युत वितरण कम्पनिया बिजली की दरें अपने मनमाने ढंग से प्रति वर्श बढाती रहती हैं । इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं से अपरोक्ष रूप से भी वसूली की जाती हं जो बिजली के वास्तविक मूल्य से अलग होती हैं जैसे फिक्स चार्ज (Fixed Charges ), इलैक्टिरिक ड्यूटी ( Electric duty ) सर चार्ज ( Sur Charge ) आदि आदि ।

 

– फिक्स चार्ज कनेक्शन के हिसाब से होता है यदि घरेलू उपभोक्ता के पास 5 किलो वाट का कनेक्षन है तो उसे यू पी मे 375 रू फिक्सड चार्ज के रूप मे देना होगा । विडम्बना यह है कि यदि आपका घर एक माह के लिए बन्द है, आप कहीं पहाडों पर छुट्टी मनाने गये हैं या फिर विदेष मे अपनी छुट्टी का आनंद ले रहे हैं तो भी अपको बिना बिजली का उपयोग किए ही 375 रू का भुगतान करना होगा । दूसरी ओर सौर उर्जा के अपनाने पर यदि आप छुट्टि का आनंद ले रहे हैं और आपका घर पूरे माह बंद रहता है तो आपको कुछ भी नही देना होगा बल्कि जो बिजली आपको सौर उपकरण से प्राप्त होती है वह ग्रिड मे जमा हो जायेगी अर्थात आपके खाते मे जमा हो जाएगी । जिसका उपयोग आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं ।

 

– आयकर के नियमानुसार आपके द्वारा सौर उर्जा मे किये गए निवेष का 80 प्रतिषत तक की छूट आप पहले ही वर्श मे प्राप्त कर सकते हैं । इस प्रकार यदि आप 5 किलो वाट का सौर उर्जा उपकरण लगाते है तो आपको लगभग साढे चार लाख रूप्ये खर्च करने होंगें इसमे से आपको 3 लाख 60000 रू पर (30% +30% का 3% ) अर्थात 111240 रू का अतिरिक्त लाभ आपको प्राप्त होगा । दूसरे शब्दों मे कहा जा सकता है कि 5 किलो वाट के सोलर पैनल पर आपकी लागत कुल 450000 – 111240 = 348760 रू होगी ।

 

– पिछले कुछ वर्शो मे बिजली की कीमत मे लगातार लगभग 8-9 % की वृद्धि देखी जा रही है यह आने वाले समय मे और भी अधिक हो सकती है जिसकी सम्भावना सौर उर्जा मे बिल्कुल भी नही है ।

 

– सौर उर्जा एक वैकल्पिक व्यवस्था हाने के कारण सौर उर्जा हमारे अधिकतम मूल्य की बिजली का ही स्थान लेगी अर्थात हमको उच्चतम मूल्य की बिजली ही प्राप्त होगी ।

 

आइए सौर उर्जा अपनायें और अपने आपको व अपने देष को उर्जा वान बनायें ।

Suggested Articles

pic_indobhutan

Case Study: Successful Design, Installation, and Commissioning of a 50 kWp Rooftop Solar PV Plant

This case study details our experience in designing, installing, and commissioning a 50 kWp solar PV rooftop power plant. Learn how we overcame technical challenges, optimized system performance, and delivered clean, reliable energy. Discover insights on panel selection, inverter sizing, monitoring, and commissioning processes that ensured maximum efficiency and long-term performance for the rooftop solar installation.

Solar Microgrid

Solar Microgrids: All you need to know

Discover how solar batteries store excess energy, maximize your solar system’s efficiency, and provide reliable power during outages. Learn about the types, benefits, lifespan, and maintenance tips to make the most of your solar investment.

pic_gkn

Complete Guide to Rooftop Solar Components for Industries

A rooftop solar system for factories typically includes solar panels, inverters, mounting structures, wiring, and monitoring systems. Additional components like net meters and energy storage may also be installed to optimize energy usage and track performance

Contact Us